चोरी से बिजली जलाते 11 को पकड़ा, एफआइआर दर्ज

-15 लाख से अधिक 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए संवाद सहयोगी अजीतमल बुधवार को कस्बा म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:02 PM (IST)
चोरी से बिजली जलाते 11 को पकड़ा, एफआइआर दर्ज
चोरी से बिजली जलाते 11 को पकड़ा, एफआइआर दर्ज

-15 लाख से अधिक 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए

संवाद सहयोगी, अजीतमल : बुधवार को कस्बा मॉस रेड अभियान के तहत विजिलेंस टीम ने विद्युत चेकिग अभियान चलाया। बड़े बकायदारों के कनेक्शन भी काटकर उन्हें नोटिस थमाए गए। चोरी से बिजली जलाने वाले 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।

बुधवार को कसबा में लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार और शेर सिंह के नेतृत्व में बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर, पटेलनगर, शिवाजी नगर, विद्यानगर, गांधी नगर एवं फफूंद रोड पर चेकिग अभियान चलाया गया। चेकिग अभियान में विद्युत कनेक्शन वाले करीब दो सौ से अधिक परिसरों को चेक किया गया। जिसमें कनेक्शन से अधिक भार की विद्युत इस्तेमाल करते पाए गए उपभोक्ताओं के भार को बढ़ाने का कार्य किया गया। वहीं बिजली बिल बकाया लोगों से मौके पर बसूली भी की गई तथा 30 बड़े बकायादारों के कनेक्शन भी काटे गए। इन 30 बकायदारों पर 15 लाख से अधिक बिल बकाया था। साथ ही चोरी से बिजली जलाने वाले 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियान के दौरान अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन कनेक्शन भार से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जिससे लाइन लॉस हो रहा है। जिसे कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओ से अपील कि उपयोग कर रहे भार के सापेक्ष अपना कनेक्शन का भार बढ़वा लें और समय पर बिल जमा करें।

chat bot
आपका साथी