गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की तैयारी शुरू

अमरोहा : नगरपालिका के दायरे में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:02 PM (IST)
गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की तैयारी शुरू
गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की तैयारी शुरू

अमरोहा : नगरपालिका के दायरे में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में तहसील प्रशासन से वार्डों में स्कूल जोड़ने या वार्ड संशोधन की जानकारी मांगी गई है।

बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क पढ़ने का अधिकार है। इसके लिए अभिभावकों को बच्चे का ऑनलाइन प्रवेश कराने की सुविधा दी गई है। नगर में रहने वाले अभिभावकों से ऑनलाइन आवेदन करते वक्त अपने वार्ड के निजी स्कूल का ही उल्लेख करने को कहा गया है। गरीब अभिभावकों ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित ही निजी कालेजों का चयन कर आवेदन किया था। अब आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कालेजों की मै¨पग होनी बाकी है।

खंड शिक्षाधिकारी ने नगरपालिका प्रभारी ईओ सुखवीर ¨सह से विद्यालय की सूची भेजकर आवश्यकतानुसार वार्डवार संशोधन करने या उसमें स्कूल जोड़कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी