सोत-बान नदी का अस्तिव बचाने को लिया संकल्प

अमरोहा दैनिक जागरण के सोत-बान संरक्षण अभियान को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा कालोनी में गोष्ठी का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 11:00 PM (IST)
सोत-बान नदी का अस्तिव बचाने को लिया संकल्प
सोत-बान नदी का अस्तिव बचाने को लिया संकल्प

अमरोहा : दैनिक जागरण के सोत-बान संरक्षण अभियान को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा कालोनी में गोष्ठी की। सोत-बान नदी संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए एक दिन का श्रमदान करने का संकल्प लिया।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियोंने दैनिक जागरण द्वारा चलाई जा रही मुहिम सोत-बान नदी संरक्षण अभियान से प्रभावित होकर दुर्गा कालोनी में गोष्ठी की। गोष्ठी में मुहिम की सराहना करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश चंद विरमानी ने कहा अमन चैन की ऐतिहासिक नगरी आज जल निकासी की समस्या को लेकर परेशान है। शहर में जल निकासी नहीं होने का मुख्य कारण तालाबों और सोत-बान नदियों पर अवैध कब्जे होना है। दैनिक जागरण ने सोत-बान नदी संरक्षण अभियान चलाकर जिला प्रशासन और जनता का ध्यान आकर्षित किया है। डीएम उमेश मिश्र ने अपना अस्तित्व खो चुकी सोत-बाद नदी की खोदाई का काम शुरू कराया।

उन्होंने कहा यह जनता के हित का काम है। लिहाजा सोत-बान नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए धन की भी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नदी खोदाई में एक दिन का श्रमदान करने का संकल्प दिलाया। सुरेश चंद विरमानी ने कहा विलुप्त हो चुकी सोत-बान नदियों के संरक्षण अभियान में चौतरफा से विभिन्न संगठनों का हर तरह से सहयोग मिल रहा है। यह सब दैनिक जागरण के प्रयासों का ही नतीजा है। हम सबका भी कर्तव्य है कि हम मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।

नरेश कुमार ने सोत-बान नदी संरक्षण मुहिम को सराहते हुए कहा अभियान में एसोसिएशन हर संभव मदद करेगी। यह सभी के हित की बात है फिर हम क्यों पीछे रहे। उन्होंने अभियान में ओर अधिक तेजी लाने के लिए अन्य संगठनों से भी जुड़ने की अपील की। इस मौके पर एसोसिएशन के मिक्की शर्मा, सुभाष सैनी, संकेत टंडन, फहीम कादरी, संजय गोयल आदि ने विचार रखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी