आज लखनऊ में धरना, गरजेंगे संविदा कर्मी

जागरण संवाददाता, अमरोहा : संविदा कर्मचारियों ने सातवे दिन भी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। वहीं तीस जनवरी को लखनऊ में होने वाले धरने में शामिल होने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 11:19 PM (IST)
आज लखनऊ में धरना, गरजेंगे संविदा कर्मी
आज लखनऊ में धरना, गरजेंगे संविदा कर्मी

अमरोहा : संविदा कर्मचारियों ने सातवें दिन भी पांच सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। वहीं बुधवार को लखनऊ में होने वाले धरने में शामिल होने का निर्णय लिया।

संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। मंगलवार को सातवें दिन भी धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा कर्मचारी समान कार्य समान वेतन, स्थाई करण और ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे हें। इसके बावजूद सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है।

कहा संविदा कर्मचारियों को स्थाई कर समान वेतन देने की मांग कोई भीख नहीं, बल्कि उनका अधिकार है। तीस जनवरी को पांच सूत्री मांगों के समर्थन में लखनऊ में होने वाले धरने में भाग लेने का निर्णय लिया। इस मौके पर डॉ. नवजीत लिट्ट, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. सीमा, डॉ. मोबीन असगर, डॉ. अफशा जैदी, ब्रज मोहन, गौरव गुप्ता, अभिशेष वर्मा, शोभित शर्मा, अब्दुल कादिर, एएनएम मालती, उमा, पूनम, शबाना के अलावा स्टाफ नर्स कविता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी