पैसे मांगने पर जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़, हंगामा

आधार कार्ड बनवाने के बाद पैसे मांगने पर चार युवकों ने जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ कर दी। इसका विरोध करने पर केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। सूचना पाकर 100 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:46 PM (IST)
पैसे मांगने पर जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़, हंगामा
पैसे मांगने पर जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़, हंगामा

गजरौला : आधार कार्ड बनवाने के बाद पैसे मांगने पर चार युवकों ने जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। सूचना पाकर 100 डायल पुलिस पहुंच गई। इससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

गांव अहरौला तेजवन निवासी खचेड़ू ¨सह का पुत्र दयानंद मुहल्ला आंबेडकर नगर में जनसेवा केंद्र चलाता है। मंगलवार की दोपहर 1 बजे वह केंद्र पर बैठा था। आरोप है कि आंबेडकर नगर निवासी नूरू अपने भाई व अन्य दो युवकों के साथ पहुंचा और आधार कार्ड बनवाने को कहा। इस कार्य के बाद जब संचालक ने पैसे मांगे तो गाली देते हुए जातिसूचक शब्द कहे।

विरोध करने पर चारों युवकों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं दुकान में रखे लैपटाप, कम्प्यूटर में तोड़फोड़ की। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर 100 डायल पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। ऐसे में काफी देर तक हंगामे का माहौल बना रहा।

बाद में जनसेवा केंद्र संचालक ने एक युवक को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी