नौ कोसीय परिक्रमा भी काम नहीं आई : आब्दी

अमरोहा : कैराना सीट जीतने के लिए प्रधानमंत्री की नौ कोसीय परिक्रमा (सड़क उद्घाटन) भी काम नहीं आई। आम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 11:28 PM (IST)
नौ कोसीय परिक्रमा भी काम नहीं आई : आब्दी
नौ कोसीय परिक्रमा भी काम नहीं आई : आब्दी

अमरोहा : कैराना सीट जीतने के लिए प्रधानमंत्री की नौ कोसीय परिक्रमा (सड़क उद्घाटन) भी काम नहीं आई। आम जनता अब कोरे वायदों व जुमलों की हकीकत जान चुकी है। कैराना व नूरपुर सीटों पर जीत का मतलब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सफल नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास के कायम होने का संकेत है।

यह बात सपा के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी ने कही। नूरपुर विधानसभा व कैराना लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत के बाद श्री आब्दी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता चार साल में झूठे वायदों व जुमलों की दम पर केंद्र में आई भाजपा सरकार की असलियत जान चुकी है। इस सरकार ने सिवाय साम्प्रदायिकता के कुछ भी नहीं किया। विकास का ¨ढढोरा पीटकर किसानों व युवाओं के साथ छलावा किया। उत्तर प्रदेश सरकार भी साल भर के कार्यकाल में फेल साबित हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार सिर्फ तीन तलाक-तीन तलाक चिल्लाती रही, वहीं जनता ने फूलपुर व गोरखपुर के बाद कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को पटकनी देकर तीन तलाक के मायने समझा दिए। कहा कि आने वाला समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्त्रजित महागठबंधन का होगा। युवाओं को सिर्फ उन्हीं से विकास और रोजगार की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी