शमी के समर्थकों ने मिठाई बांटी

जागरण संवाददाता अमरोहा विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन होने पर परिजनों व समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने जोया में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं परिजनों को भी लोग बधाई दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:07 AM (IST)
शमी के समर्थकों ने मिठाई बांटी
शमी के समर्थकों ने मिठाई बांटी

अमरोहा: विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन होने पर परिजनों व समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने जोया में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं परिजनों को भी लोग बधाई दे रहे हैं।

सोमवार को बीसीसीआइ द्वारा विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया गया है। पंद्रह सदस्यों वाली टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है। बता दें कि पारिवारिक कारणों के चलते बीते साल क्रिकेट से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी ने आइपीएल-2018 में वापसी की थी परंतु प्रदर्शन ठीक नहीं कर सके थे। इसके बाद से वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अब मोहम्मद शमी आइपीएल खेल रहे हैं। छोटे प्रारूप में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए टीम में जगह मिल गई है। सोमवार को टीम का ऐलान होने के बाद समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। जोया में मिठाई बांट कर एक दूसरे को मुंह मीठा कराया। साथ ही विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की कामना की। वहीं शमी के परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

उनके बड़े भाई हसीब अहमद ने कहा कि जिले के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि मोहम्मद शमी विश्व कप में खेलेंगे। टीम में चयन होना सुखद खबर है। उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी