एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ा कालाबाजारी का चावल

उपजिलाधिकारी इंद्रनंदन सिंह ने बीती रात गजस्थल गांव में छापा मारकर ट्रैक्टर-ट्राली में लदा कालाबाजारी का 45.25 क्विटल चावल पकड़ा है। जांच पड़ताल में अफसर जुटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 11:47 PM (IST)
एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ा कालाबाजारी का चावल
एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ा कालाबाजारी का चावल

जागरण संवाददाता, अमरोहा: उपजिलाधिकारी इंद्रनंदन सिंह ने बीती रात गजस्थल गांव में छापा मारकर ट्रैक्टर-ट्राली में लदा कालाबाजारी का 45.25 क्विटल चावल पकड़ा है।

रात करीब दस बजे एसडीएम को सूचना मिली कि गजस्थल गांव में सड़क किनारे कालाबाजारी के चावल से लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने रात में ही पुलिस के साथ छापा मारकर ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। इसमें 45.25 क्विटल चावल भरा था। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर-ट्राली क्षेत्र के ही गांव खेड़ा अपरौला निवासी एक युवक की है। जिसने अपने आप को खरीदार बताया है। उपजिलाधिकारी के मुताबिक अभी जांच चल रही है कि यह चावल कहां से लाया गया है। बहरहाल खरीदार के खिलाफ मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बरामद किया गया चावल कताई मिल स्थित गोदाम प्रभारी के हवाले किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली पुलिस को सौंप दी है।

chat bot
आपका साथी