बूथों पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदाता आज सुनाएंगे फैसला

हसनपुर जिस घड़ी का मतदाताओं को पांच साल से इंतजार था वह नजदीक आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:12 AM (IST)
बूथों पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदाता आज सुनाएंगे फैसला
बूथों पर पहुंची पोलिग पार्टी, मतदाता आज सुनाएंगे फैसला

हसनपुर: जिस घड़ी का मतदाताओं को पांच साल से इंतजार था वह नजदीक आ गई है। लोकतंत्र के पर्व पर मतदान कराने के लिए पोलिग पार्टी बूथों तक पहुंच गई हैं। सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। विकास खंड हसनपुर में 253 बूथ व 121 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को हसनपुर मंडी समिति से निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट पेपर व मतपेटियां सौंपकर पोलिग पार्टी रवाना की।

विकास खंड गंगेश्वरी में 289 बूथ तथा 117 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गंगेश्वरी ब्लाक के गांवों के लिए बिहारी सिंह कन्या इंटर कालेज रहरा से पोलिग पार्टी रवाना की गई। जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक ने पोलिग पार्टी रवाना होने के दौरान दोनों स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण कर शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि हसनपुर ब्लाक की 87 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए 1028 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बीडीसी की 96 सीटों के लिए 450 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गंगेश्वरी ब्लाक की 87 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए 1140 तथा बीडीसी की 112 सीटों के लिए 530 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। डिप्टी कलक्टर होंगे सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

हसनपुर: पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकास खंड गंगेश्वरी के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित एसडीएम विजय शंकर मिश्र के अचानक कोरोना संक्रमित हो जाने के चलते उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से गंगेश्वरी विकास खंड का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी