अमरोहा सीएचसी में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं चरमराईं

अमरोहा नगर के सामुदायिक केंद्र के तीन चिकित्सक व स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित निकलने से सेवाएं चरमरा गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:44 PM (IST)
अमरोहा सीएचसी में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं चरमराईं
अमरोहा सीएचसी में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं चरमराईं

अमरोहा : नगर के सामुदायिक केंद्र के तीन चिकित्सक व स्टाफ नर्स के कोरोना संक्रमित निकलने से ओपीडी और इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मरीजों का इलाज करने के नाम पर महज सीएचसी प्रभारी व एक संविदा कर्मी चिकित्सक ही शेष बचे हुए हैं।

अमरोहा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी व इमरजेंसी करने के लिए प्रभारी चिकित्सक डॉ. उमर फारूख समेत सात चिकित्सक है। इनमें तीन चिकित्सकों की ड्यूटी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल के एलवन वार्ड में लगी है। अन्य सीएचसी प्रभारी समेत चार चिकित्सक इमरजेंसी के साथ 500 से 600 मरीजों की रोजाना ओपीडी करते थे। इसके अलावा कोरोना और प्रशासनिक कार्यभार भी इन्हीं के कंधों पर था।

इसी बीच अचानक तीन चिकित्सक व स्टाफ नर्स जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल आए। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने चारों को होम आइसोलेट कर दिया। अब महज ओपीडी, इमरजेंसी और कोरोना कार्य के लिए महज सीएचसी प्रभारी डॉ. उमर फारूख ही शेष बचे हैं। स्टाफ न होने से ओपीडी व इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है।

chat bot
आपका साथी