बान नदी की एक किलोमीटर खोदाई हुई पूरी

अमरोहा बान नदी की खोदाई में भी अब तेजी आ रही है। गुरुवार तक करीब एक किलोमीटर तक बान नदी की खोदाई का काम पूरा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 12:36 AM (IST)
बान नदी की एक किलोमीटर खोदाई हुई पूरी
बान नदी की एक किलोमीटर खोदाई हुई पूरी

अमरोहा: बान नदी की खोदाई में भी अब तेजी आ रही है। गुरुवार तक करीब एक किलोमीटर तक बान नदी की खोदाई का काम पूरा हो गया। सिकरिया, कलामपुर व पिलक सराय में करीब 120 मनरेगा मजदूरों ने काम किया। हालांकि जीईओ टैगिग न होने से सोत नदी पर चौबरिया से आगे काम शुरू नहीं हो पाया। ईद के त्योहार के बाद तालाबों की खोदाई के काम में तेजी आ गई। वहीं बीडीओ जोया रागिनी सक्सेना ने बान नदी का निरीक्षण किया और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार को काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

नदी, तालाब एवं पोखरों को बचाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा शुरू किया गया सोत-बान संरक्षण अभियान पूरे शबाब पर है। धीरे-धीरे लोग अभियान से जुड़ते जा रहे हैं। व्यापारी हों या फिर सामाजिक संगठनों के लोग, सभी आगे आ रहे हैं। सोत नदी की तो खोदाई का काम तो 26 अप्रैल से लगातार चल ही रहा है। विगत 14 मई से नौगावां तहसील क्षेत्र के गांव शिकरिया से बान नदी की खोदाई भी शुरू की गई थी। गुरुवार को सिकरिया व कलामपुर गांव के रकबे के साथ ही पिलक सराय में बान नदी की खोदाई की गई। उपायुक्त मनरेगा एके उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार तक एक किलोमीटर तक तीनों स्थानों पर बान नदी की खोदाई का काम पूरा हो गया है। अब इनके साथ ही दूसरे स्थानों पर भी बान नदी की खोदाई का काम तेज किया जाएगा। करीब 120 मजदूरों ने पंचायत सचिव गौरव गंधर्व एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नितिन कुमार की अगुवाई में तीनों स्थानों पर बान नदी की खोदाई की। वहीं खंड विकास अधिकारी जोया रागिनी सक्सेना ने बान नदी का निरीक्षण किया और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार को कड़े दिशानिर्देश जारी किए। उपायुक्त मनरेगा एके उपाध्याय ने बताया कि सोत नदी पर भी जोया के गांव चौबरिया से आगे खोदाई का काम शुरू होना था। लेकिन जीईओ टैगिग न होने की वजह से अभी काम शुरू नहीं हो पाया है। तैयारी पूरी कर ली गई है। एक दो दिन में चौबरिया गांव से संभल जनपद की सीमा तक सोत नदी की खोदाई कराई जाएगी। वहीं सोत नदी पर खोदाई के बाद करीब 7 किलोमीटर तक दोनों ओर तटबंध एवं पौधरोपण को गड्ढे खोदे जाने का काम पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि वैसे भी अब बारिश के बाद मौसम कुछ ठीक हुआ है इसका फायदा मिलेगा और तेजी से खोदाई का काम आगे बढ़ेगा। तालाबों की खोदाई का काम भी तेज हो गया है। ईद के बाद मनरेगा मजदूर मिल गए हैं, लिहाजा गुरुवार से करीब 60 नए तालाबों पर खोदाई व सफाई का काम शुरू किया गया। 775 में से 290 तालाबों की खोदाई पहले ही शुरू हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी