हादसे में एक की मौत, चार घायल

हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:19 AM (IST)
हादसे में एक की मौत, चार घायल
हादसे में एक की मौत, चार घायल

जोया: हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार मजदूर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह हादसा शनिवार सुबह डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर नीलीखेड़ी गांव के कट के पास हुआ। तड़के चार बजे क्षेत्र के गांव ककराली निवासी नवाब अली भट्टे से ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट भरकर मंडी धनौरा जा रहा था। उसके साथ गांव के ही नूर मोहम्मद, नजारुल, शबाबुल व शोएब भी थे। जब ट्रैक्टर-ट्राली नीलीखेड़ी गांव के पास पहुंचा तो पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गया। इस दौरान नवाब ने ट्रैक्टर को सड़क किनारे साइड से लगा दिया। नूर मोहम्मद सड़क पार स्थित पेट्रोल पंप से तेल लाकर ट्रैक्टर में डालने लगा। उसी समय मुरादाबाद की दिशा से आ रहे खल-चौकर से लदे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते की ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर बैठे नवाब, नजारुल, शबाबुल व शोएब घायल हो गए। हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में ट्रक का परिचालक भी घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नूर मोहम्मद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक व घायलों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी