पुतला फूंकने से रोकने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

अमरोहा चीन की सेना की करतूत के विरोध में बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:01 AM (IST)
पुतला फूंकने से रोकने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
पुतला फूंकने से रोकने पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

अमरोहा: चीन की सेना की करतूत के विरोध में बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया। चीन का पुतला फूंकने जाते वक्त पुलिस ने उनको रोका तो झड़प हुई। समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग भी उठाई।

शाम चार बजे जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप के नेतृत्व में कार्यकर्ता टीपीनगर चौराहे पर जमा हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए गांधी मूर्ति पर चीन का पुतला फूंकने के लिए निकल पड़े लेकिन, पुलिस ने उनको आगे नहीं जाने दिया। इस बीच उनकी काफी नोकझोंक हुई। पुलिस ने स्पष्ट कहा इस समय जनपद में धारा 144 लागू है। जिसके तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ कायराना हरकत की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है। उनकी मौत की सीबीआइ जांच कराई जाए। इस दौरान रिगन प्रताप सिंह, रोबिन राजपूत, योगेंद्र चौहान, हेमराज चौहान, रोहित चौहान, गौरव चौहान, अजित सिंह, हर्ष चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी