जुलूसे मोहम्मदी शामिल नहीं होंगे लाऊड स्पीकर व डीजे

जागरण संवाददाता, अमरोहा: मुस्लिम कमेटी के बैनर तले आगामी 21 नवंबर को शहर में ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में निकलाने जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:44 PM (IST)
जुलूसे मोहम्मदी शामिल नहीं होंगे लाऊड स्पीकर व डीजे
जुलूसे मोहम्मदी शामिल नहीं होंगे लाऊड स्पीकर व डीजे

अमरोहा: मुस्लिम कमेटी के बैनर तले आगामी 21 नवंबर को शहर में ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में निकलाने जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कमेटी के पदाधिकारियों ने राय-मशवरे के साथ जुलूस की रूपरेखा तैयार की है। जुलूस में लाऊड स्पीकर व डीजे शामिल नही किया जाएगा। केवल एक लाऊड स्पीकर जुलूस के आगे चलेगा। गुरूवार रात मुस्लिम कमेटी की बैठक शहर के मुहल्ला नल स्थित मंसूर अहमद के आवास पर आयोजित की गई। इसमें जुलूस-ए-मोहम्मदी की कामयाबी को लेकर विचार विर्मश किया गया। हाजी खुर्शीद अनवर ने कहा कि हम उस अजीम हस्ती का जश्ने विलादत मना रहे हैं। जिनकी वजह से अल्लाह तआला ने पूरी कायनात बनाई है। जिनके हम उम्मती हैं। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद (स.अ.) की शान में निकाले जाने वाले जुलूस की जो जिम्मेदारियां पदाधिकारियों को दी गई हैं, उसे बखूबी से निभाएं। जुलूस के सफल संचालन के लिए कन्वीनर जुलूस, कमांडर्स जुलूस की कमेटी, सुरक्षा व्यवस्था के लिए दस्ता-ए-अय्यूबी और दास्ता-ए-आफताब कमेटी का गठन किया गया। मुस्लिम कमेटी के सदर हाजी अब्दुल कयूम राईनी ने बताया कि जुलूस में खुलफा-ए-राशेदीन के बैनर नहीं लगाए जाएंगे। लाउडस्पीकर व डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा। एक छोटे टेम्पो पर सिर्फ एक लाउडस्पीकर ही लगाया जा सकता है। जुलूस में आपसी इत्तेहाद बनाएं रखने की अपील की। अध्यक्षता हाजी अब्दुल कयूम राईनी व संचालन मरगूब सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर डॉ. नजमुन्नबी, हाजी नासिर सिद्दीकी, हाजी महबूब हुसैन जैदी, सरताज आलम मंसूरी, आले नबी, हबीब अहमद एडवोकेट, कमर नकवी, इकराम हुसैन जैदी, फहीम शाहनवाज, अजीम एडवोकेट, फैसल जफर, दिलशाद अहमद, फैसल लतीफ, साहिल फारूकी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी