हाईटेंशन करंट से गन्ना की फसल जली

जागरण संवाददाता, अमरोहा: हाइटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में आग लग गई। घटना में 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:38 PM (IST)
हाईटेंशन करंट से गन्ना की फसल जली
हाईटेंशन करंट से गन्ना की फसल जली

अमरोहा : हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में आग लग गई। घटना में 20 बीघा ईख जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा। खेत स्वामी ने लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान बताया है।

यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अपरौला की है। यहां पर किसान रंजीत ¨सह का परिवार रहता है। रंजीत ¨सह के खेत में मिट्ठेपुर बिजलीघर से आ रही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सोमवार सुबह तारों में फाल्ट हुआ तथा एक तार टूट कर खेत में गिर गया। रंजीत के खेत में गन्ना की फसल खड़ी है।

देखते ही देखते आग फैल गई तथा सारे खेत को चपेट में ले लिया। खेत में आग लगती देख आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान व गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। बिजलीघर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। फौरन ही दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उस समय तक आग ने सारी फसल को चपेट में ले लिया था। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

आग पर जब तक काबू पाया जा सका, उस समय तक 20 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा। किसान ने घटना में लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान बताया है।

मंडी धनौरा में भी गन्ने की फसल जली

मंडी धनौरा: हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट मे आकर किसान की तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है। ग्राम हैवतपुर चौधरियान निवासी यूसुफ के गन्ने की खेत पर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। जिस कारण उसके खेत में आग लग गई व तीन बीघा गन्ने की फसल जल गई।

chat bot
आपका साथी