कस्तूरबा की दर्जन भर छात्राएं बुखार की चपेट में

कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फूलपुर की छात्राओं में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दर्जन भर छात्राओं को बुखार आने पर वार्डन साधना शर्मा स्टाफ के साथ एंबुलेंस से छात्राओं को सीएचसी लेकर पहुंची। सीएचसी में बुखार से पीड़ित छात्रा रीना, निधि, रश्मि, सुनीता, पूजा, सीलम, सोनम, तन्वी, अदिति, ज्योति, कविता व सुरभि को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक अस्पताल में रखकर दवाई दी गई। हालत में सुधार होने पर वार्डन साधना शर्मा एवं साथ आयी शिक्षिकाएं प्रतिभा सिद्वू, वर्षा गिरि, गजेंद्र ¨सह छात्राओं को वापस विद्यालय ले गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:42 PM (IST)
कस्तूरबा की दर्जन भर छात्राएं बुखार की चपेट में
कस्तूरबा की दर्जन भर छात्राएं बुखार की चपेट में

हसनपुर : कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फूलपुर की छात्राओं में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दर्जन भर छात्राओं को बुखार आने पर वार्डन साधना शर्मा स्टाफ के साथ एंबुलेंस से छात्राओं को सीएचसी लेकर पहुंचीं।

सीएचसी में बुखार से पीड़ित छात्रा रीना, निधि, रश्मि, सुनीता, पूजा, सीलम, सोनम, तन्वी, अदिति, ज्योति, कविता व सुरभि को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक अस्पताल में रखकर दवाई दी गई। हालत में सुधार होने पर वार्डन साधना शर्मा एवं साथ आयी शिक्षिकाएं प्रतिभा सिद्वू, वर्षा गिरि, गजेंद्र ¨सह छात्राओं को वापस विद्यालय ले गईं। उधर छात्राओं के बीमार होने की सूचना पाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सीएचसी पहुंचकर छात्राओं का हाल जाना तथा विद्यालय के स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

वार्डन साधना शर्मा ने बताया कि छात्राओं को बुखार आने की सूचना पर विद्यालय आए 10 अभिभावक छात्राओं को अपने साथ घर ले गए हैं। जबकि कक्षा 6 की छात्रा रीना व सुनीता विद्यालय में ही आराम कर रही हैं। हसनपुर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि सभी छात्राएं वायरल फीवर से ग्रस्त थी। जरूरी दवाई देने के बाद उनकी छुटटी कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी