साइकिल सवार पुल से गंगा में कूदा

कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के गंगानगर पुल पर सोमवार को शाम 5 बजे एक साइकिल सवार ने पुल पर साइकिल खड़ी करके गंगा में छलांग लगा दी। आसपास में खडे़ गंगानगर के बच्चों ने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। कुछ दूर तक तो साइकिल सवार बहता हुआ दिखाई पड़ा लेकिन फर्राटें भरती गंगा से उसे निकालने के लिए लोगों ने कोई प्रयास नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:52 PM (IST)
साइकिल सवार पुल से गंगा में कूदा
साइकिल सवार पुल से गंगा में कूदा

रूखालू : एक युवक ने पुल पर साइकिल खड़ी की और गंगा में छलांग लगा दी। गंगा के तेज बहाव के कारण कोई उसे बचाने का साहस नहीं जुआ पाया।

कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के गंगानगर पुल पर सोमवार को शाम 5 बजे एक युवक ने पुल पर साइकिल खड़ी करके गंगा में छलांग लगा दी। आसपास में खडे़ गंगानगर के बच्चों ने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। कुछ दूर तक तो साइकिल सवार बहता हुआ दिखाई पड़ा लेकिन फर्राटें भरती गंगा से उसे निकालने के लिए लोग साहस नहीं जुटा सके।

थोड़ी देर बाद बुलंदशहर जनपद के थाना नरसैना की बुगरासी चौकी पुलिस वहां पहुंची और साइकिल व शर्ट अपने साथ ले गई। गंगा में कूदा ग्रामीण जनपद बुलंदशहर के गांव हाजीपुर किशोला का बताया गया है। किस वजह में वह गंगा में कूदा इसकी जानकारी नहीं हो सकी। साइकिल सवार के गंगा में कूदने का मामला आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी