237 करोड़ की जिला योजना को प्रभारी मंत्री की हरी झंडी

जनपद के प्रभारी मंत्री तथा कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग विजय कुमार कश्यप ने जनपद के विकास को करीब 236.63 की जिला योजना को मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही अफसरों को चेतावनी के साथ हिदायत दी कि जनकल्याणकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से दिखाई देनी चाहिए। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अनुमोदित धनराशि शत-प्रतिशत प्राप्त कर कल्याणकारी योजनाओं में व्यय करें ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल नहीं होने पाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:05 AM (IST)
237 करोड़ की जिला योजना को प्रभारी मंत्री की हरी झंडी
237 करोड़ की जिला योजना को प्रभारी मंत्री की हरी झंडी

अमरोहा: जनपद के प्रभारी मंत्री तथा कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग विजय कुमार कश्यप ने जनपद के विकास को करीब 236.63 की जिला योजना को मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही अफसरों को चेतावनी के साथ हिदायत दी कि जनकल्याणकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से दिखाई देनी चाहिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल नहीं होने पाए। कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक धनौरा राजीव तरारा एवं विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने भी विचार व्यक्त करते हुए शासन की योजनाओं को लागू किए जाने में पारदर्शिता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री तरारा ने कहा कि जनपद के ऐसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ी संख्या में हैं जिनमें 10 अथवा इससे कम विद्यार्थीं हैं और शिक्षकों संख्या 3 या 4 से अधिक है। ऐसे विद्यालयों का चिह्नांकन कर ऐसे विद्यालयों के अतिरिक्त शिक्षकों को शीघ्र अतिशीघ्र दूसरे विद्यालयों में समायोजित किया जाए। जिला योजना में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध विभाग, वन विभाग, पंचायत राज विभाग, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण पेयजल, गन्ना विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, निजी लघु सिचाई, राजकीय लघु सिचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, खादी एवं ग्रामोद्योग, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रादेशिक विकास दल, एलोपैथिक चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, ग्रामीण आवास, नगर विकास योजना, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं समेत महिला कल्याण, परिवार कल्याण एवं पर्यटन आदि विभागों के लिए कुल 236.63 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की गई। अन्त में जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने प्रभारी मंत्री श्री कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सोच के अनुसार जनपद में विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी । इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत सरिता चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश गोला, विनोद कश्यप, मोमराज गुर्जर समेत पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी मनोज यादव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी