संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना

अमरोहा : जनपद के संविदा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर सीएमओ कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:59 PM (IST)
संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना
संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना

अमरोहा : जनपद के संविदा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर इमरजेंसी सेवाएं ठप करने की चेतावनी दी।

सोमवार को जनपद के समस्त संविदा कर्मचारी काम छोड़कर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष नवनीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में 450 कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं। सभी से सुबह से शाम तक नियमित कर्मचारियों से अधिक काम लिया जाता है लेकिन वेतन के नाम पर उनको ठगा जा रहा है। उन्होंने एचआर पॉलिसी, वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। समान पद व समान कार्य करने पर समान वेतन दिलाने की मांग करते हुए सीएमओ डॉ. रमेश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर इमरजेंसी सेवाएं ठप करने की चेतावनी दी।

इस दौरान संघ के मंडल प्रभारी डॉ. अब्दुल कादिर, ब्रजमोहन, डॉ. राशिद अली, कुलदीप ¨सह, डॉ. राशिद, डॉ. रेहाना सुल्तान, मुकर्रब हुसैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी