अंग्रेजों के शासन से की बीजेपी सरकार की तुलना

अमरोहा जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने कृषि विधेयक के खिलाफ कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:01 PM (IST)
अंग्रेजों के शासन से की बीजेपी सरकार की तुलना
अंग्रेजों के शासन से की बीजेपी सरकार की तुलना

अमरोहा : जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने कृषि विधेयक के खिलाफ कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये तथा अतरासी पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन किया। जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने भाजपा सरकार की तुलना अंग्रेजी शासन से करते हुए उसे जनविरोधी करार दिया।

शुक्रवार को जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया व शहर अध्यक्ष परवेज आरिफ टीटू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। आरोप लगाया इस बिल से सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है। सरकार द्वारा सदन में पारित कराए गए तीनों कृषि बिल पूरी तरह किसान विरोधी हैं। इस सरकार की तानाशाही ने अंग्रेज शासन की याद ताजा कर दी है। कांग्रेसियों ने गन्ना भुगतान, निजीकरण, खाद व बिजली रेट पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया।

डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सीधे अतरासी पहुंचे तथा आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देकर केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा अब देश की जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। भाजपा सरकार को जनता जड़ से उखाड़ देगी। इस मौके पर चौधरी सुखराज सिंह, राजपाल सैनी, सचिन चौहान, नदीम मलिक, परवे•ा सिद्दीकी, डॉ कमलेश सिंह, इमरान जावेद, अभय ठाकुर, इमरान आब्दी, डॉ मुशाहिद, नंदराम जाटव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी