बीएचयू प्रकरण यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला, प्रबंध तंत्र को लेना है फैसला: चेतन चौहान

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि बनारस यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में चल रहा प्रकरण यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला है। प्रबंध तंत्र को इसमें फैसला लेना है। प्रदेश में होमगार्ड विभाग में घोटाला करने वाले बख्शे नही जाएंगे। सभी जिलों में ऑडिट कराने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मामले मे आज देश मे इतिहास लिखा जा रहा है। निश्चित ही गुलाबी गेंद व दिन रात्रि टेस्ट मैच का लोग आनंद लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:01 AM (IST)
बीएचयू प्रकरण यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला, प्रबंध तंत्र को लेना है फैसला: चेतन चौहान
बीएचयू प्रकरण यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला, प्रबंध तंत्र को लेना है फैसला: चेतन चौहान

अमरोहा: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि बनारस यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में चल रहा प्रकरण यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला है। प्रबंध तंत्र को इसमें फैसला लेना है। प्रदेश में होमगार्ड विभाग में घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सभी जिलों में ऑडिट कराने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मामले मे आज देश मे इतिहास लिखा जा रहा है। निश्चित ही गुलाबी गेंद व दिन रात्रि टेस्ट मैच का लोग आनंद लेंगे। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान नगर के आरके पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पंहुचे थे। उद्घाटन के बाद श्री चौहान ने प्रेस मीडिया से बात की। बनारस हिदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग में प्रोफेसर फिरोज खान की तैनाती से उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। परंतु यह मामला यूनिवर्सिटी का आंतरिक मामला है। इसमें जो भी निर्णय लेना है वह यूनिवर्सिटी प्रबंध तंत्र को लेना है। जल्दी इस प्रकरण का पटाक्षेप हो जाना चाहिए। प्रदेश में होमगार्ड विभाग में हुए तनख्वाह घोटाले पर उन्होंने कहा कि यह खुद मेरे विभाग का मामला है। इसमें दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बिदुवार गहनता से जांच कराई जा रही है। कहा कि सभी जिलों में होमगार्ड विभाग में ऑडिट कराने का आदेश दे दिया गया है। होमगार्ड की तनख्वाह देने में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। शुक्रवार को कोलकाता में गुलाबी गेंद से शुरू हुए दिन-रात्री टेस्ट मैच के बारे में उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें इस बात का गर्व है कि इस ऐतिहासिक दिन के गवाह जिले के रहने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी बने हैं। यह पहल क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी है। आने वाले दिनों में क्रिकेट प्रेमी इसका लुत्फ उठाएंगे। बकाया गन्ना भुगतान के बारे में श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना भुगतान को लेकर गंभीर है। बीते सप्ताह तक सरकार ने प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर भी दिया है। प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री इस मुद्दे को लेकर जिला गन्ना अधिकारियों से सम्पर्क में हैं। शेष बकाया भी जल्दी ही भुगतान करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी