लाखों की ठगी कर रातों-रात कथित बैंक कर्मी गायब

रहरा एक माह में क्षेत्र के करीब दो सौ लोगों के खाते खोलकर उन्हें अलग अलग तरीके के लोन का झांसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 12:04 AM (IST)
लाखों की ठगी कर रातों-रात कथित बैंक कर्मी गायब
लाखों की ठगी कर रातों-रात कथित बैंक कर्मी गायब

रहरा : एक माह में क्षेत्र के करीब दो सौ लोगों के खाते खोलकर उन्हें अलग अलग तरीके के लोन मुहैया कराने वाली बैंक रातों रात गायब हो गई। खाता धारक रोज चक्कर काट रहे हैं। लोगों से लगभग दस लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस को मौखिक सूचना है, लेकिन तहरीर नहीं दी गई है। बैंक के रातोंरात गायब होने से खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

रहरा में भावली मोड़ के निकट ठाकुर मार्केट में करीब एक माह पहले एक बैंक के नाम से दो लोगों ने किराए पर मकान लेकर एक शाखा खोली थी। इस पर आरआइजी निधि लिमिटेड का बोर्ड लगाया। एक स्वयं को शाखा प्रबंधक बताता था। दोनों ने क्षेत्र के लोगों में अपना विश्वास जमाने के लिए क्षेत्र के ग्राम भोगपुरा के चार युवकों को फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनाती दी तथा उन्हीं से क्षेत्र के दर्जनों गांव में ब्रांच का प्रचार-प्रसार कराया। इसके बाद क्षेत्र के करीब दो सौ लोगों ने अपने खाते बैंक समझकर खुलवा लिए। इन खातों में करीब 10 लाख रुपये जमा करने की बात लोग कह रहे हैं। 31 मार्च की रात को दोनों लोग अपना सामान भरकर वहां से फरार हो गए। अगले दिन कर्मचारियों के गायब होने पर ग्राहकों को ठगी का अहसास हुआ।

हसनपुर के मुहल्ला कोर्ट पश्चिम निवासी अशोक कुमार का कहना है उन्होंने अपना एवं दो परिचित लोगों का शाखा में खाता खुलवाया था। तीनों खातों में करीब 16 हजार रुपये जमा किए थे। भोगपुरा निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने दो हजार रुपये जमा करके शाखा में खाता खुलवाया था। इसी गांव के अनिल कुमार ने 10 दिन पहले एक हजार जमा करके शाखा में खाता खुलवाया था। शाखा में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें खाता खुलवाने के बाद 50 हजार रुपये का ऋण देने का आश्वासन दिया था। चारों युवकों का हुआ था ऑनलाइन इंटरव्यू

ब्रांच मैनेजर और हेड ऑफिस से आए तथाकथित युवकों ने ब्रांच में नौकरी पर फील्ड ऑफिसर के पद के लिए चयनित किए गए चारों युवाओं का बकायदा ऑनलाइन इंटरव्यू कराया था। ताकि युवाओं को बैंक की ब्रांच पर कोई शक न हो। उन्हें 15 हजार रुपये प्रति माह की तनख्वाह पर रखा गया था। 31 मार्च को चारों लोगों के फोन की मैमोरी कर दी गई डिलीट

बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर नौकरी कर रहे ग्राम भोगपुरा के चारों युवकों के मोबाइल दोनों कर्मचारियों ने 31 मार्च को लिए और उनकी मैमोरी डिलीट कर दी। क्योंकि, चारों लोगों के फोन में बैंक से संबंधित डाटा था। पांच सौ से पांच हजार रुपये तक में खोले खाते

कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से पांच सौ से पांच हजार रूपये लेकर खाते खोले गए थे। ग्राहकों को कृषि लोन, शिक्षा लोन, सोना लोन, एफडी फिक्स आदि करने के लिए फाइलें भरवाई गई थीं। सप्ताह भर पहले फोन करके एक व्यक्ति ने फर्जी बैंक के बारे में बताया था। एसएसआई को संबंधित कर्मचारियों ने अगले दिन कागजात दिखाने का आश्वासन दिया। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सत्येंद्र कुमार सिह, प्रभारी निरीक्षक, थाना रहरा।

chat bot
आपका साथी