आठ साल से एटीएम पर कार्ड बदलकर लोगों के खाते से निकाल लेता था रुपये, अमरोहा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amroha Crime News पुलिस ने कार्ड बदलकर एटीएम से रकम उड़ाने वाले शातिर बदमाशों का दो दिन पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। आरोपित ने पूछताछ में कई चौकाने वाली बात बताई हैं। वह आठ साल से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था।

By Saurav KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Sep 2022 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 07 Sep 2022 11:51 PM (IST)
आठ साल से एटीएम पर कार्ड बदलकर लोगों के खाते से निकाल लेता था रुपये, अमरोहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Amroha Crime News : आरोपित पर कई जनपद में दर्ज है मुकदमे।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha Crime News : पुलिस ने कार्ड बदलकर एटीएम से रकम उड़ाने वाले शातिर बदमाशों का दो दिन पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। आरोपित ने पूछताछ में कई चौकाने वाली बात बताई हैं। वह आठ साल से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था और उसके खिलाफ अलग-अलग जनपद के थानों में अभियोग भी पंजीकृत किए हैं।

दो दिन पूर्व नगर के खादगुर्जर चौराहे पर एटीएम से कार्ड बदलकर रकम निकालते समय दो युवकों को होमगार्डों ने घेरा लिया था। भीड़ जुटने पर एक आरोपित फरार हो गया था। जबकि दूसरे को थाने ले गए थे। उनके पास एक बाइक, दस से अधिक एटीएम कार्ड और 1400 रुपये भी बरामद किए थे।

जानें कैसे करते वारदात

इसके बाद थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुट गई। उसने खुद का नाम बिलाल उर्फ बिल्लू निवासी गांव चिटचिटता थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जब कोई ग्राहक एटीएम में पहुंचता है तो वह भी उसके पीछे खड़ा होकर उसके चार अंकों का पासवर्ड देख लेते थे।

इसके बाद स्वयं ग्राहक का कार्ड लेकर रुपये निकालने की बात कहकर कार्ड बदल देते थे। उपभोक्ता के जाने के बाद खाते से रुपये निकाल लेते थे। इस तरह गजरौला में उन्होंने तीन से चार घटनाएं कबूली हैं। खास बात है कि आरोपित पिछले आठ साल से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

प्रदेश के कई जनपदों में की घटनाएं

बुलंदशहर समेत अलग-अलग जनपद के थानों में उसके खिलाफ एक दर्जन के करीब अभियोग पंजीकृत हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपित बिलाल का दूसरा साथी शकील फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। जो बाइक उनके पास से मिली है। वह भी चोरी की है।

chat bot
आपका साथी