आंगनबाड़ी व सुपरवाइजर के संक्रमित मिलने पर तीनों आफिस सील

अमरोहा आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यालय सील करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:05 AM (IST)
आंगनबाड़ी व सुपरवाइजर के संक्रमित मिलने पर तीनों आफिस सील
आंगनबाड़ी व सुपरवाइजर के संक्रमित मिलने पर तीनों आफिस सील

अमरोहा : आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी अलर्ट हो गए। मंगलवार को विकास भवन के आफिस समेत तीन आफिस सील कर दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की आशंका में जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत आठ स्टाफ के नमूने लेकर जांच को भेजे।

सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में एक आंगनबाड़ी व एक सुपरवाइजर संक्रमित निकलीं थीं। दोनों संक्रमित विकास भवन के कार्यालय व सिटी-देहात के कार्यालय में भी बराबर आती जाती थीं। मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार ने तीनों आफिसों को सील करा दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की आशंका में जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत आठ लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार ने बताया दोनों संक्रमितों का विकास भवन स्थिति कार्यालय, सिटी और देहात कार्यालय में आना-जाना लगा रहता था। इस वजह से तीनों कार्यालयों को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी