राष्ट्रीय भारोत्तोलन में आकाश ने झटका रजत

जागरण संवाददाता, अमरोहा : जनता इंटर कालेज के छात्र आकाश शर्मा ने राष्ट्रीय भारोत्तलन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 233 किग्रा का भार उठाकर जनपद का नाम रोशन किया। कालेज प्रबंधक ने उन्हें 5100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 11:14 PM (IST)
राष्ट्रीय भारोत्तोलन में आकाश ने झटका रजत
राष्ट्रीय भारोत्तोलन में आकाश ने झटका रजत

अमरोहा : जनता इंटर कालेज के छात्र आकाश शर्मा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 233 किलो भार उठाकर जनपद का नाम रोशन किया। कालेज प्रबंधक ने 5100 रुपये का पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मध्य प्रदेश के कुरनूल में 17 से 20 जनवरी तक 64वें राष्ट्रीय स्कूल भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मूंढाखेड़ा जनता इंटर कालेज के आकाश शर्मा ने उत्तर-प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 233 किलो भार उठाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें उन्होंने रजत पदक हासिल किया है। कालेज प्रबंधन समिति की ओर से रामपाल ¨सह ने आकाश शर्मा को नकद 51 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में देकर उनका उत्साहवर्धन किया। आगामी प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक लाने वाले छात्र-छात्रा को दस- दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक चंद्रमणि शर्मा, तेजवीर ¨सह, नेमपाल ¨सह, जितेंद्र ¨सह, योगराज ¨सह के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी