जनपद में सास-बहू समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

अमरोहा मंगलवार को जनपद में सास-बहू समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देर शाम स्वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 08:12 PM (IST)
जनपद में सास-बहू समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
जनपद में सास-बहू समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

अमरोहा : मंगलवार को जनपद में सास-बहू समेत 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

देर शाम स्वास्थ्य विभाग को सरकारी लैब से लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 12 लोग धनौरा, आठ गजरौला, पांच अमरोहा, पांच जोया के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ.हरिदत्त नैमी ने बताया कि एंटीजन किट से हुई जांच में पांच लोग जोया, एक अमरोहा, एक गजरौला, दो हसनपुर व तीन अमरोहा के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से कुछ लोगों को रजबपुर अस्पताल व कुछ को होम आइसोलेट कराया गया है। 19 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिनमें 15 होम आइसोलेट थे जबकि तीन रजबपुर व एक मुरादाबाद के अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। कोरोना पॉजिटिव सास बहू धनौरा की रहने वाली हैं। सीएमओ ने संभाला चार्ज

अमरोहा: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मेघ सिंह का तबादला जनपद बरेली हो गया है। वहां तैनात डॉ. सौरव प्रकाश को ट्रांसफर बतौर सीएमओ अमरोहा किया गया है। मंगलवार को उन्होंने यहां आकर पदभार संभाल लिया।

chat bot
आपका साथी