स्पार्किंग से 20 बीघा गन्ना की फसल जली

उनके खेतों से रजबपुर बिजली से जा रही हाईटेंशन बिजली की लाईन गुजर रही है। शुक्रवार दोपहर तारों में स्पार्किंग हुई तथा ¨चगारी ऋषिपाल ¨सह के खेत में गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:45 PM (IST)
स्पार्किंग से 20 बीघा गन्ना की फसल जली
स्पार्किंग से 20 बीघा गन्ना की फसल जली

रजबपुर: हाईटेंशन बिजली लाइन के तारों से निकली ¨चगारी ने चार किसानों की 20 बीघा गन्ना की फसल जलाकर राख कर दी।

थाना क्षेत्र के जलालपुर खुर्द में किसान ऋषिपाल ¨सह, कुलदीप ¨सह, शिवचरन व हेतराम ¨सह के परिवार रहते हैं। चारों के खेत आसपास ही हैं। उनके खेतों से रजबपुर बिजली से जा रही हाईटेंशन बिजली की लाईन गुजर रही है। शुक्रवार दोपहर तारों में स्पार्किंग हुई तथा ¨चगारी ऋषिपाल ¨सह के खेत में गिर गई। देखते ही देखते आग भड़क गई। उसने गन्ना की फसल को चपेट में ले लिया। आग लगती देख गांव के लोग मौके की तरफ दौड़े। परंतु बिजली के चलते ग्रामीणों की हिम्मत आग पर काबू पाने की नहीं हुई। फौरन ही बिजलीघर पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। उसके बाद ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया उस समय तक चारों किसानों की 20 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा। दमकल को सूचना नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी