जागो ग्रामीणो, जानो अधिकार

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 10:23 PM (IST)
जागो ग्रामीणो, जानो अधिकार

अमरोहा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है किन्तु ग्रामीणों तक इन योजनाओं का ठोस लाभ नहीं पहुंच रहा। अब ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जाग्रत करने के लिए संदेश वाहिनी पहुंची है। जो क्षेत्र के बीस गांवों में एनआरएचएम से जुड़ी सभी योजनाओं को प्रोजैक्टर के माध्यम से पहुंचाएगी।

शनिवार को संदेश वाहिनी (वाहन) क्षेत्र के गांव कटाई में पहुंची। यहां परिषदीय स्कूल में प्रोजैक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को एक-एक योजना का लाभ उठाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया। यह संदेश वाहिनी गांव सिहाली जागीर, आलमपुर, तिगरिया खादर, सुल्तानठेर, बिजौरा, कांकाठेर, ख्यालीपुर, शहवाजपुर डोर, मोहरका, पट्टी, शाहपुर, तिगरी, मोहम्मदाबाद, कबीरपुर, सरकड़ा और भगवानपुर भूड़ भी पहुंचेगी।

पहले दिन संदेश वाहिनी वाहन के साथ सीएचसी प्रभारी डा. योगेन्द्र सिंह, अभिषेक वर्मा, वीपी राय, सुनीता शर्मा, कमलेश देवी, डीपी गोस्वामी, रजनेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी