चारों तरफ भरा पानी, विद्यालय आने से कतरा रहे बच्चे

संवादसूत्र, बाजारशुकु ल : क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय विराहिम बाजगढ़ छात्रों एवं शिक्षकों के लिए खत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 11:24 PM (IST)
चारों तरफ भरा पानी, विद्यालय आने से कतरा रहे बच्चे
चारों तरफ भरा पानी, विद्यालय आने से कतरा रहे बच्चे

संवादसूत्र, बाजारशुकु ल : क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय विराहिम बाजगढ़ छात्रों एवं शिक्षकों के लिए खतरा बना हुआ है। पिछले कई दिनों से स्कूल के चारों तरफ हुए जलभराव से स्कूल की हालत दयनीय हो गई है। अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं क्योंकि बच्चों को पानी के बीच से स्कूल जाना मजबूरी बन गई है। बगल में तालाब होने के कारण यह स्थित और भी भयावह हो गई है। अभिभावकों को हमेशा इस बात का भय बना रहता है कि कहीं किसी दिन किसी बच्चे का पैर फि सल न जाय। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जय प्रकाश की मानें तो यहा 95 छात्र व छात्राएं पंजीकृत हैं। स्कूल के ठीक बगल में तालाब है। बरसात होने से तालाब में पानी भर जाता है। जल निकासी न होने से स्कूल भवन भी जलमग्न हो जाता है। इसकी ग्राम प्रधान से की बार शिकायत भी की गई, फि र भी आज तक जल निकासी की कोई व्यवस्था ग्राम पंचायत से नहीं की गई। यहा तक कि गाव से स्कूल पहुंचने के लिए बनी पुलिया भी टूट गई है, जिससे बच्चों का स्कूल से संपर्क टूट चुका है फि र भी वह किसी तरह दो चार बच्चों से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। स्कूल में सत्र परीक्षा हो रही है वहीं जल भराव के चलते बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी