खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, बचाने के लिए कूदे ग्रामीण की मौत

संवादसूत्र, जगदीशपुर : कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा गांव में रविवार की सुबह खेलते-खेलते एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 11:16 PM (IST)
खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, बचाने के लिए कूदे ग्रामीण की मौत
खेलते-खेलते कुएं में गिरी मासूम, बचाने के लिए कूदे ग्रामीण की मौत

संवादसूत्र, जगदीशपुर : कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा गांव में रविवार की सुबह खेलते-खेलते एक मासूम बच्ची घर के सामने स्थित कुएं में जा गिरी। उसे कुएं से बचाने के लिए कूदे एक ग्रामीण की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह मासूम को कुएं से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बाजारशुकुल थानाक्षेत्र के बाजगढ़ निवासी नुरू अपनी तीन वर्षीय बेटी

रिफत के साथ सिंदूरवा गाव ससुराल आए थे। सुबह उनकी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह खेलते-खेलते अचानक कुएं में जा गिरी। बालिका को कुएं में गिरता देख गांव के ही अतीक गोंदल (53)ने अपनी जान की परवाह किए वगैर बच्ची को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से बालिका को निकाल लिया गया। पानी में काफी देर रहे से मासूम की हालत गंभीर हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफ र कर दिया गया है। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल परिजनों ने मामले की शिकायत नहीं की है।

chat bot
आपका साथी