ट्रक में पीछे से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 54 किलोमीटर पर रविवार की भोर एक डीसीएम आगे चल रही ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 11:13 PM (IST)
ट्रक में पीछे से टकराई डीसीएम, चालक की मौत
ट्रक में पीछे से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 54 किलोमीटर पर रविवार की भोर एक डीसीएम आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजारशुकुल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईएमओ ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना में डीसीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थानाक्षेत्र के जिगर सिदी निवासी जलाल अंसारी 28 संडीला से डीसीएम पर आम लादकर मऊ जा रहा था। जैसे ही वह वाहन लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 54 किलोमीटर पर पहुंचा। तभी आगे चल रही ट्रक से उसकी गाड़ी टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर चिकित्सक ने जलाल अंसारी को मृत घोषित कर दिया। ईएमओ ने बाजारशुकुल पुलिस को घटना की सूचना दी। यहां की पुलिस ने सुबेहा थाने की घटना होने के कारण वहां जानकारी दी। जब वहां की पुलिस नहीं आई, तो बाजार शुकुल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई सरफराज ने बताया कि एक महीने पहले जलाल का आशमा से निकाह हुआ था। आम व्यवसायी अबूबकर ने बताया कि जलाल मऊ आम लेकर जा रहा था। समय से माल न पहुंचने पर जब मैने डीसीएम चालक के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो घटना की जानकारी यूपीडा के लोगों की ओर से दी गई। थानाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

chat bot
आपका साथी