तिलोई अधीक्षक नहीं दिया जवाब, रोका गया वेतन

ञ्जद्बद्यश्रद्ब रूद्गस्त्रद्बष्ड्डद्य स्ह्वश्चद्गह्मद्बठ्ठह्लद्गठ्ठस्त्रद्गठ्ठह्ल ञ्जद्बद्यश्रद्ब रूद्गस्त्रद्बष्ड्डद्य स्ह्वश्चद्गह्मद्बठ्ठह्लद्गठ्ठस्त्रद्गठ्ठह्ल ञ्जद्बद्यश्रद्ब रूद्गस्त्रद्बष्ड्डद्य स्ह्वश्चद्गह्मद्बठ्ठह्लद्गठ्ठस्त्रद्गठ्ठह्ल ञ्जद्बद्यश्रद्ब रूद्गस्त्रद्बष्ड्डद्य स्ह्वश्चद्गह्मद्बठ्ठह्लद्गठ्ठस्त्रद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:52 PM (IST)
तिलोई अधीक्षक नहीं दिया जवाब, रोका गया वेतन
तिलोई अधीक्षक नहीं दिया जवाब, रोका गया वेतन

- दो डाक्टरों का गैर जनपद तबादला

जागरण संवाददाता, गौरीगंज : तिलोई चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जवाब न देने पर वेतन पर रोक लगा दी गई है। वहीं दो संविदा डाक्टरों का तबादला गैर जनपद कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएम श्रीवास्तव द्वारा गत दिनों तिलोई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। यहां के चिकित्सा अधीक्षक डा. दयाल शरण दुबे अनुपस्थित पाए गए है। इस पर सीएमओ ने उनसे जवाब मांगा था, जिसका जवाब उनके द्वारा नहीं दिया गया है। इस पर सीएमओ ने उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है। तिलोई अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात संविदा चिकित्सक डा. राव मंजू सिंह व डा. गीता देवी का तबादला शासन द्वारा रायबरेली जिले के लिए कर दिया है, जिसके चलते जिले में डाक्टरों की और कमी हो गई है। इस संबंध में सीएमओ ने कहाकि जिले में डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों की कमी है। इसके बाद भी किसी प्रकार काम चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी