संभावा का तालाब बनेगा पक्षी विहार

अमेठी : शीतकालीन भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गुरुवार को गौरीगंज तहसील क्षेत्र के संभावा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 11:50 PM (IST)
संभावा का तालाब बनेगा पक्षी विहार
संभावा का तालाब बनेगा पक्षी विहार

अमेठी : शीतकालीन भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गुरुवार को गौरीगंज तहसील क्षेत्र के संभावा गांव में चौपाल लगाकर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित ग्रामीणों को दी। डीएम ने गांव में 45 बीघे तालाब की जमीन को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। साथ ही इसे पक्षी विहार बनाने के लिए शासन से सिफारिश करने की भी बात कही।

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने गांव में चौपाल लगाई। यहां ग्रामीणों से बिजली, राशन कार्ड, हैंडपंप, नलकूप एवं राजस्व से संबंधित समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिया। डीएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना है। जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों को कंबल बांटे। उन्होंने ग्राम प्रधान ग्राम सभा की खुली बैठक कराकर पारदर्शी ढंग से तथा निष्पक्षता के साथ लाभार्थियों के चयन के निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम संभावा में 50 हेक्टेयर की तालाब की भूमि से करीब 45 बीघा अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि इस तालाब को पक्षी विहार के रूप में विकसित करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक केके गहलौत अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद्र, जिला विकास अधिकारी बंधीधर सरोज, उपजिलाधिकारी गौरीगंज मोतीलाल यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी