लापरवाही पर अढ़नपुर के स्टेशन मास्टर निलंबित

अमेठी : ड्यूटी में लापरवाही पर अढ़नपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:47 PM (IST)
लापरवाही पर अढ़नपुर के स्टेशन मास्टर निलंबित
लापरवाही पर अढ़नपुर के स्टेशन मास्टर निलंबित

अमेठी : ड्यूटी में लापरवाही पर अढ़नपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के अंतर्गत अढ़नपुर रेलवे स्टेशन है। यहां मंगलवार को ब्लॉक सेक्शन पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसके चलते उस लाइन से ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। स्टेशन मास्टर को मुसाफिरखाना कंट्रोल रूम द्वारा सूचित किया गया कि सुलतानपुर से लखनऊ जा रही मालगाड़ी को मेन लाइन पर खड़ी कर दें, लेकिन मुसाफिरखाना स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को आगे के लिये रवाना कर दिया, जबकि अढ़नपुर स्टेशन मास्टर को बताना चाहिये था कि उनके यहा ब्लॉक सेक्शन पर कार्य चल रहा है। जब ट्रेन अढ़नपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो लाइन पर बैनर फ्लैग देखकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली तो वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंध अजीत सिन्हा ने स्टेशन मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर निहालगढ़ से एसएम को भेजा गया है। विभाग की बड़ी कार्रवाई से रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने कहा कि सूचना मिली है। स्टेशन मास्टर को निलंबित किया गया है।

chat bot
आपका साथी