तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमेठी : तहसीलदार के विरुद्ध मंगलवार सुबह अधिवक्ताओं ने कार्यालय केसामने प्रदर्शन किया। संघ की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 12:28 AM (IST)
तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमेठी : तहसीलदार के विरुद्ध मंगलवार सुबह अधिवक्ताओं ने कार्यालय केसामने प्रदर्शन किया। संघ की आपात बैठक में तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया । इसके बाद बार एसोसिएशन की आपात बैठक अध्यक्ष बब्बन सिंह सचिव शिवमूर्ति तिवारी ने बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसीलदार की गलत कार्यप्रणाली से अधिवक्ता क्षुब्ध है। अध्यक्ष ने कहा कि तहसीलदार के कार्य व्यवहार सही नहीं है। वह अधिवक्ताओं के साथ वादकारी से भी अभद्र व्यवहार करते है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार के स्थानातरण तक अदालत, चैंबर और कार्यालय में कोई अधिवक्ता नहीं जाएगा। हम लोग न्यायिक प्रक्रिया में कोई सहयोग नही करेंगे। बैठक में सदाशिव पांडेय, बृजेश पांडेय, राजेश मिश्रा, जगदंबा शुक्ला, गिरजा शंकर शुक्ला, कैलाश नाथ शुक्ला, सतीश मिश्रा, चंद्र भूषण तिवारी, दयाशंकर, संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी