दस किसानों को दी गई मुआवजे की 17 लाख से अधिक रकम

- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए मुआवजा देने में मंडल में टॉप पर है अमेठी - 401 किसानों की 04.2040 हेक्टेयर भूमि का किया गया है अधिग्रहण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:04 AM (IST)
दस किसानों को दी गई मुआवजे की 17 लाख से अधिक रकम
दस किसानों को दी गई मुआवजे की 17 लाख से अधिक रकम

अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए दस किसानों को 17 लाख से अधिक की रकम मुआवजे के रूप में दी जा चुकी है। मुआवजा देने में अयोध्या मंडल में अमेठी टॉप पर है। मुसाफिरखाना तहसील के 18 गांवों के 401 किसानों से 04.2040 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एक्सप्रेस वे के निर्माण की समीक्षा के बाद बताया कि जिले में फेज-दो में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जा रहा है। एक्सप्रेस वे में मुसाफिरखाना के सेवरा, हसनपुर तिवारी, निहालगढ़ सैदापट्टी, काजीपुर, नेवाजमदारगढ़, नीमपुर, हुसैनपुर, सिघनामऊ, टियारीकला, ऊंचगांव, फुदनपुर,भट्टमऊ, निरहीगढ़, महोना पश्चिम, पारा, छज्जूपुर, जलाली के 401 किसानों से 04.2040 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। जिसके एवज में किसानों को 5,24,27,959 रुपये का भुगतान किया जाना है। मुआवजा भुगतान हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सभी किसानों का बैंक अकाउंट लेने हेतु नोटिस जारी किया गया है। अब तक 129 लोगों ने अपना बैंक अकाउंट दिया है, जिसमें 86 बैंक अकाउंट सही है। जिसमें से 10 किसानों का 17,07,501 रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। शेष के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी