विधायक ने दिया कोतवाली घेरने का अल्टीमेटम

अमेठी पुलिस पर एक बार फिर पीड़ित से धन उगाही करने का आरोप लगा है। पासपोर्ट गायब होन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:18 AM (IST)
विधायक ने दिया कोतवाली घेरने का अल्टीमेटम
विधायक ने दिया कोतवाली घेरने का अल्टीमेटम

अमेठी : पुलिस पर एक बार फिर पीड़ित से धन उगाही करने का आरोप लगा है। पासपोर्ट गायब होने की शिकायत जिले की जामों पुलिस से करने गए युवक से पैसों की मांग की तो उसने विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह से फोन पर बात की और मामले में सहयोग की मांग की। जिसके विधायक ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही जामों के थानेदार से भी बात की। इसके बाद तो पुलिस ने पीड़ित की सुनने के बजाय उसे गाली देकर थाने से भगा दिया। पुलिस के व्यवहार से नाराज विधायक ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए जामों पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहाकि दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर वह जामों कोतवाली का घेराव करेंगे। आरोप हैं कि गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब बरेहटी गांव निवासी नरेंद्र यादव अपने गायब पासपोर्ट की शिकायत दर्ज कराने जामों कोतवाली पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने शिकायती पत्र लेने के एवज में रकम की मांग की। पीड़ित ने विधायक गौरीगंज से बात कर मामला दर्ज कराने की मांग की। विधायक का कहना है कि जब हमने थानेदार से बात की और पीड़ित की मदद करने को कहा तो उसके बाद पुलिस ने तो हद ही कर दी। पीड़ित का मामला दर्ज करने के बजाय उसे गाली देकर थाने से भगा दिया गया। उन्होंने कहाकि घटना से एसपी को अवगत करा दिया गया है। अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती तो जामों थाने का घेराव किया जाएगा। उधर, जब इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो पुलिस के अधिकारियों का फोन ही नहीं उठा।

chat bot
आपका साथी