रेलवे के जीएम को किसानों ने सौंपा ज्ञापन

अमेठी शनिवार को जीएम टीपी सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने रेलवे स्टेशन प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 11:59 PM (IST)
रेलवे के जीएम को किसानों ने सौंपा ज्ञापन
रेलवे के जीएम को किसानों ने सौंपा ज्ञापन

अमेठी : शनिवार को जीएम टीपी सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने रेलवे स्टेशन पर लगाये गए रेलवे यंत्र के स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, दिव्याग शौचालय, परिसर के बाहर बने शापिंग माल का भी निरीक्षण किया। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, सपा नेता राजेश मिश्रा ने जीएम को ज्ञापन देकर माग कि की पूर्वी केबिन पर अंडर ब्रिज और ककवा क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाया जाए। कहा कि बीते कई सालों से अंडरब्रिज न होने से कई लोगों की जान भी चली गई। प्रदेश सरकार की ओर से एनओसी भी दी गई है। इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। जीएम ने पत्रकारों से जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर सुलभ शौचालय का संचालन बंद है। डीआरएम ने जानकारी दी है कि पंद्रह दिन में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि ओवरब्रिज और अंडरब्रिज के लिए प्रदेश सरकार से बात चल रही है। शीघ्र ही इसका निस्तारण किया जाएगा। रविवार को दो बजे आरक्षण बंद होने के बाद भी टिकट वापसी के लिए एक अलग काउंटर लगाया जाएगा। निरीक्षण में डीआरएम सतीश कुमार, सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं गौरीगंज में किसान यूनियन के शिव कुमार पांडेय ने भी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी