आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है त्योहार

संवादसूत्र, जगदीशपुर/जायस : आगामी जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर थानों पर शांति कमेटी की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 10:28 PM (IST)
आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है त्योहार
आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है त्योहार

संवादसूत्र, जगदीशपुर/जायस : आगामी जन्माष्टमी त्योहार के मद्देनजर थानों पर शांति कमेटी की बैठक की गई, जहां क्षेत्रों से आए संभ्रांत लोगों से त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई।

गुरुवार को कमरौली थाना परिसर में आगामी जन्माष्टमी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाल प्रहलाद सिंह ने कहाकि त्योहार कोई भी हो आपसी प्रेम व भाई चारे का प्रतीक होते हैं। उन्होंने कहाकि अफवाहों पर गैर न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर उपनिरीक्षक कृपा शकर मिश्रा, उतेलवा के राघवेंद्र तिवारी, प्रधान एसबी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बनभरिया सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। जायस में आयोजित बैठक में कार्यवाहक प्रभारी कोतवाली शिव बहादुर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहाकि सभी को मिलजुलकर व भाईचारे के साथ त्योहार को मनाना चाहिए। अराजकतत्वों पर विशेष नजर बनाएं रखें। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अफवाहों से बचें। इस मौके पर रामजी, मो. अकरम, सत्येंद्र पांडे, अनोखेलाल सोनकर, मो. जहीर, सकीबुलहसन, राजाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी