..यहां हर बेटी सीता है, यहां हर बेटी राधा है

अमेठी यहां हर बेटी सीता है यहां हर बेटी राधा है यहां हर बेटी मरियम है यहां हर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:19 AM (IST)
..यहां हर बेटी सीता है, यहां हर बेटी राधा है
..यहां हर बेटी सीता है, यहां हर बेटी राधा है

अमेठी :

यहां हर बेटी सीता है, यहां हर बेटी राधा है

यहां हर बेटी मरियम है, यहां हर बेटी सलमा है।

यहां जो लूटे इनकी लाज वो चाहे मुल्ला हो महाराज

वो हिदुस्तान छोड़ दे . वो हिदुस्तान छोड़ दे।।

सामजिक समरसता के कवि हाशिम फिरोजाबादी ने दैनिक जागरण द्वारा गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में जब यह पंक्तियां पढ़ीं तो पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सोमवार की शाम अमेठी के लिए यादगार बन गई। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के मंच पर एक साथ कई नामी गिरामी कवि व शायर के तराने गूंजे। तेज हवाओं व बरसात के बीच सजी सुर, लय व ताल की महफिल में कुछ ऐसा समां बना कि हर कोई वाह-वाह बोल उठा। महफिल कुछ ऐसी जमी कि जिसके भी कान में कवियों के बोल सुनाई पड़े वह पूरे समय कार्यक्रम में पहुंच अपने स्थान पर कवि सम्मेलन खत्म होने तक जमा ही रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अमेठी विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, एआरटीओ एलबी सिंह, डॉ. प्रज्ञा वाजपेयी, राजेश अग्रहरि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों व कवियों के स्वागत के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश बहादुर सिंह ने किया। वहीं कवियों के मंच का संचालन नामी कवि डॉ. सुरेश अवस्थी ने किया।

chat bot
आपका साथी