बोल बम के जयकारों के साथ निकले कावड़िये

अमेठी : नगर से बाबा धाम के लिए सैकड़ों कावड़ियों का जत्था काशी धाम के लिए रवाना हुआ। ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 12:12 AM (IST)
बोल बम के जयकारों के साथ निकले कावड़िये
बोल बम के जयकारों के साथ निकले कावड़िये

अमेठी : नगर से बाबा धाम के लिए सैकड़ों कावड़ियों का जत्था काशी धाम के लिए रवाना हुआ। जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।

रविवार को चौधरना स्थित शिव मंदिर से दर्शन कर भक्त ढोल बाजे की धुन पर नाचते-गाते बस स्टाफ होते हुए वाहबगंज स्थित नंदेस्वर शिवमंदिर पहुंचे। सैंकड़ों कावड़ियों ने दर्शन कर भोले बाबा की नगरी बाबा धाम जाने के लिए जायस रेलवे स्टेशन पहुंच कर जनता एक्सप्रेस से काशी के लिए निकले। सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन कर व जल चढ़ा सुलतानगंज के लिय निकलेंगे। सुलतानगंज से सभी जल भर कर 135 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बाबा धाम पहुंच कर जल चढ़ाएंगे। कांवड़ियों के जत्थे में रवि कौशल, बबलू गोड़, भीम सोनी, हरिओम मौर्य, शकर कुशवाहा, सौरभ अग्रवाल, धीरज सोनी, गुड्डू मौर्य, गोरी पाडे, अभिनव अग्रवाल, शिवम सोनकर, अंकित सोनकर, लालबाबू सोनकर, शिवजी सोनकर, अविनाश कौशल, आकाश कसेरा, गौरव सोनकर, भारत कौशल, चंदन सोनी, गगन सोनी, पद्मेश, उमंग गुप्ता, दीपक पटवा, अनुज सोनी, अखिलेश सोनकर, शुभम मोदनवाल सहित तमाम लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी