आज से लगेगा गंभीर रोगियों व बुजुर्गों को कोरोना रोधी टीका

चार फरवरी को जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज मिलेगी। सरकारी वैक्सीन सेंटर पर निश्शुल्क और 250 रुपये में कोरोना रोधी टीका लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:35 PM (IST)
आज से लगेगा गंभीर रोगियों व बुजुर्गों को कोरोना रोधी टीका
आज से लगेगा गंभीर रोगियों व बुजुर्गों को कोरोना रोधी टीका

अमेठी : गंभीर रोग से ग्रस्त और बुजुर्ग महिला-पुरुष को कोरोना रोधी टीका गुरुवार से लगाया जाएगा। वहीं, जिन स्वास्थ्य कर्मियों को चार फरवरी को पहली डोज दी गई थी। उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी। सरकारी वैक्सीन सेंटर पर निश्शुल्क टीकाकरण होगा, जबकि अन्य केंद्रों पर ऑनलाइन 150 रुपये जमा करने पर टीका लगाया जाएगा। साथ ही 100 रुपये टीकाकरण केंद्र पर जमा करने होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 204362 लोगों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

60 वर्ष व इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ 45 से 59 उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने की योजना बनाई गई है। मार्च माह में 51091 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीका सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा तीन निजी अस्पताल चयनित किए गए हैं। कुल 56 सेंटर बनाया जाएगा। जिला अस्पताल में प्रतिदिन व सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा।

सरकारी वैक्सीन सेंटर पर निश्शुल्क टीका लगेगा। निजी अस्पताल व सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 150 रुपये प्रति खुराक की दर से ऑनलाइन पैसा जमा करने पर टीका लगेगा। टीका की प्रत्येक खुराक का 250 रुपये लाभार्थी से लिया जाएगा। टीका लगवाने के लिए एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराने के दूसरे दिन सुबह नौ से 11 बजे केंद्र पर टीका लगवा सकते है। इसके अलावा केंद्र पहुंच कर पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवाया जा सकेगा। शहरी क्षेत्र के 60 व अन्य के लिए 40 फीसद पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 50-50 फीसद पंजीकरण किया जाएगा।

महिला सशक्तीकरण दिवस पर आठ मार्च को तीन स्थलों पर महिला टीकाकरण टीम महिला सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में टीका लगाएंगी। चार मार्च से 15 व 19 को स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी जाएगी। पांच मार्च को स्वास्थ्य व फ्रंटलाइन कर्मचारियों को दूसरी डोज फिर 12, 16, 18, 22 व 25 मार्च को फ्रंटलाइन कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी जाएगी। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि सभी तैयारी पूरी की गई है।

chat bot
आपका साथी