अवकाश पर घर आए सैनिक की मौत

तिलोई (अमेठी) : सेना में तैनात रहे अवकाश पर घर आए एक सिपाही की इलाज के दौरान अचानक मौत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:50 AM (IST)
अवकाश पर घर आए सैनिक की मौत
अवकाश पर घर आए सैनिक की मौत

तिलोई (अमेठी) : सेना में तैनात रहे अवकाश पर घर आए एक सिपाही की इलाज के दौरान अचानक मौत हो गयी। सेना के अधिकारियों की निगरानी में शव को पैतृक गाव लाया गया। शव पहुंचते ही गाव व आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया। देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हादसा सुन सभी स्तब्ध रह गए। शव के साथ आये सेना के अधिकारियों व प्रशासन की मौजूदगी में देर शाम शव का अंतिम संस्कार हुआ।

मोहनगंज थानाक्षेत्र के पूरे शिव सिंह मजरे कूरा निवासी मोहम्मद हकीम पुत्र नूर मोहम्मद (42) सेना में वर्तमान समय में वह पंजाब प्रांत के बठिंडा में तैनात था। एक माह पहले वह अवकाश पर आया था। बीती रात अचानक उसकी हालत बिगड़ी, जिसे परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर लखनऊ के कमाड हास्पिटल में भर्ती कराया, जहा कई घंटे वह जीवन मौत से जूझता रहा। आखिरकार मौत की इस जंग में वह हार गया और बताया जाता है। गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया। औपचारिकताएं पूरी होने के पश्चात सेना के अधिकारियों की निगरानी में शव को पैतृक गाव लाया गया। देर शाम पहुंचे शव के अंतिम संस्कार के पहले सेना के अधिकारियों ने अपने साथी को गार्ड आफ आनर से अलविदा किया। मृतक की पत्‍‌नी आबिदा बानो के अलावा पुत्री साहिबा बानो, शबा बानो, शीबा बानो के साथ ही पुत्र मोहम्मद हलीम और अलीम का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्परता के साथ परिजनों को सूचित कर अंतिम संस्कार की सभी तैयारिया पूर्ण कराई गई।

chat bot
आपका साथी