सीआरपीएफ सेंटर में लगा मेला, जवानों ने उठाया लुत्फ

अमेठी भादर विकास खंड के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के स्थापना दिवस के तीसरे दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:25 AM (IST)
सीआरपीएफ सेंटर में लगा मेला, जवानों ने उठाया लुत्फ
सीआरपीएफ सेंटर में लगा मेला, जवानों ने उठाया लुत्फ

अमेठी : भादर विकास खंड के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के स्थापना दिवस के तीसरे दिन परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों के साथ ही उनके परिवार व बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।

मेले का शुभारंभ ग्रुप सेंटर के डीआइजी दलजीत सिंह लक्खा व उनकी पत्‍‌नी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हमारे बल की अधिकांश तैनाती दुर्गम व अशांति क्षेत्रों में होती है, जब कभी हमें शांत स्थानों पर रहने का अवसर मिलता है तो इस तरह के निरंतर आयोजन करते रहना चाहिए। इससे जहां जवानों में उत्साह व स्फूर्ति बनी रहती है। मेला परेड ग्राउंड परिसर में लगाया गया था, जहां बच्चों के लिए झूले व महिलाओं के लिए म्यूजिकल व सूई धागा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं जवानों के लिए जलेबी रेस आदि गेमों का आयोजन किया गया। सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डीआइजी आरटीसी रास बिहारी सिंह, कमांडेंट पंकज कुमार, कमांडेंट राम औतार सिंह, डा. शिवानी सिन्हा के साथ जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी