दो लाख की कीमत का अवैध पटाखा किया बरामद

अमेठी : दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध पटाखा के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 12:39 AM (IST)
दो लाख की कीमत का अवैध पटाखा किया बरामद
दो लाख की कीमत का अवैध पटाखा किया बरामद

अमेठी : दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध पटाखा के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। बुधवार को संग्रामपुर पुलिस ने एक आतिशबाज को दो लाख के अवैध पटाखों के साथ धर दबोचा। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुट गई। बरामद सभी पटाखे गैर जनपद से लाकर बिना लाइसेंस के बचे जा रहे थे।

एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर संग्रामपुर पुलिस ने टीकरमाफी से अमटाही मोड़ के पास एक युवक को अवैध पटाखे के साथ धर दबोचा। युवक छह बोरी और दो कपड़े की झाल में पटाखे लेकर जा रहा था, जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस उसे थाने लाई और कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गये युवक की पहचान मुस्ताक अहमद निवासी पूरे सुक्खा मजरे टीकरमाफी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष शिवाकात पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के पास से 46 तरह के नये पटाखे बरामद हुए है। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला है। वह आसपास के दुकानदारों को पटाखा बेचने की फिराक में जा रहा था। पटाखों की कीमत दो लाख बताई जा रही है। युवक से पूछताछ की जा रही है। बरामद पटाखों में कई बड़े बम भी बरामद हुए है।

chat bot
आपका साथी