191 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ सामुदायिक शौचालय का निर्माण

गौरीगंज के मां दुर्गन धाम में डीएम व सीडीओ ने विधि विधान से शुरू करवाया सामुदायिक इज्जत घर का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:04 AM (IST)
191 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ सामुदायिक शौचालय का निर्माण
191 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ सामुदायिक शौचालय का निर्माण

अमेठी: जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाने की केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी की संकलपना को साकार करने के लिए शनिवार को एक और योजना की शुरूआत हुई। जिले की 191 ग्राम पंचायतों में सार्वजानिक स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य की शुरूआत हुई। गौरीगंज के मां दुर्गन धाम में बनने वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की शुरूआत जिलाधिकारी अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने विधि विधान के साथ करवाई। नींव निर्माण की पहली ईट जिलाधिकारी ने रखते हुए कहाकि आने वाली नवरात्रि तक मंदिर पर मां के दर्शन-पूजन को आने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में दुर्गन भवानी सहित 191 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय बनने से जहां एक ओर ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त होंगी। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता भी आएगी।

-मछलियों को डीएम ने खिलाया दान

मां दुर्गन भवानी के सरोवर में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मछलियों को दाना भी खिलाया और मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसे करीब से देखा और समझा। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, एडीओ पंचायत ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी