पंद्रहवें वित्त की पहली किस्त से बनेंगे सामुदायिक शौचालय

प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने आदेश दिया कि 15वें वित्त की पहली किस्त की धनराशि को सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण पर खर्च किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:00 PM (IST)
पंद्रहवें वित्त की पहली किस्त से बनेंगे सामुदायिक शौचालय
पंद्रहवें वित्त की पहली किस्त से बनेंगे सामुदायिक शौचालय

अमेठी : ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 15वें वित्त की पहली किस्त की धनराशि को सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में खर्च किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने आदेश दिया है।

जिले की 191 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया है। इस पर खर्च होने वाले धन को 15वें वित्त से किया जाएगा। प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने आदेश दिया कि 15वें वित्त की पहली किस्त की धनराशि को सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण पर खर्च किया जाएगा। दूसरी किस्त की धनराशि से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य मे लगाया जाएगा। शासन ने सामुदायिक शौचालय की निर्धारित लागत के नियम को हटा दिया है। जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा कि प्रमुख सचिव के आदेश का पालन कराने के आदेश संबंधित को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी