विसर्जन के दौरान मांस की दुकान खुली देख तोड़फोड़

अमेठी : मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बार फि र पुलिसिया लापरवाही सामने आई। शिवरतनगंज थानाक्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:45 PM (IST)
विसर्जन के दौरान मांस की दुकान खुली देख तोड़फोड़
विसर्जन के दौरान मांस की दुकान खुली देख तोड़फोड़

अमेठी : मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बार फि र पुलिसिया लापरवाही सामने आई। शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के इन्हौना कस्बे में मास की दुकान खुली देख विसर्जन में शामिल लोग भड़क उठे। नाराज श्रद्धालुओं ने दुकान में तोड़-फ ोड़ शुरू कर दी, जिससे कस्बे में तनाव की स्थित बन गई। स्थानीय प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

सरकारी फ रमान के बावजूद स्थानीय पुलिस ने मीट की दुकानों को बंद कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लिहाजा, शुक्रवार के दिन विसर्जन मार्ग के आसपास दुकानें खुली रहीं, जिसे देख दूरदराज से विसर्जन में जा रहे श्रद्धालु नाराज हो उठे और दुकान में तोड़फ ोड़ शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में कस्बे में तनाव की स्थित बन गयी और एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की माग पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखकर स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार श्रद्धा सिंह व इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शात कराया। वहीं, शनिवार के दिन प्रतिमा विसर्जन सकुशल संपन्न कराने के लिए इन्हौना कस्बे में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सभी दुकानें भी बंद करा दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे व एडीएम ईश्वरचंद ने इन्हौना पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जबकि प्रभारी सीओ सूक्ष्म प्रकाश और तहसीलदार पूरे दिन कैंप करते रहे। शनिवार को कस्बे में सुरक्षा के मद्देनजर क्राइम ब्राच के अलाव मुंशीगंज, कमरौली, मोहनगंज, जगदीशपुर पुलिस के अलावा 25 वीं वाहिनी रायबरेली बटालियन के कमाडेंट देव नारायण यादव के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी