चकबंदी अमेठी टीम ने जीता राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच

जगदीशपुर (अमेठी): बुधवार को राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफ ी का फ ाइनल मुकाबला रानीगंज और चक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:54 PM (IST)
चकबंदी अमेठी टीम ने जीता राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच
चकबंदी अमेठी टीम ने जीता राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मैच

जगदीशपुर (अमेठी): बुधवार को राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफ ी का फ ाइनल मुकाबला रानीगंज और चकबंदी अमेठी टीम के बीच खेला गया। चकबंदी अमेठी ने आठ विकेट से मैच जीत हासिल की। मुख्य अतिथि आईएस डा. हरिओम कौशल ने विजेता टीम को ट्राफी व एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों का विशाल हुजूम उमड़ा।

विकास खंड के रानीगंज के भगीरथ पुरम गाव में विशाल राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफ ी क्रिकेट प्रतियोगता का सात दिवसीय आयोजन किया गया था। बुधवार को ट्राफ का फ ाइनल मैच रानीगंज और चकबंदी अमेठी के बीच खेला गया। रानीगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 154 रन बनाए, जबाब में उतरी चकबंदी अमेठी की टीम ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दस ओवर में आठ विकेट से मैच जीत लिया। मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले शादिर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि ने कहाकि ग्रामीण स्तर पर इतना बड़ा क्रिकेट का आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल का हुनर भी बड़े मायने रखता है। इस मौके पर अंजनी कुमार दुबे, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, आयोजक सुभाष कौशल, सत्यम त्रिपाठी, शोहराब खान, राजकेश्वर कुमार, गुड्डू, बालकिशन पाठक, उपमा सरोज, एसीओ चकबंदी नीरज कटियार, निहालुद्दीन, अल्लू मिया सहित क्षेत्र के संभ्रात लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी