अमेठी में ओवरलोड वाहनों का किया चालान

जिले में अभियान चलाकर की गई वाहनों की जांच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:04 AM (IST)
अमेठी में ओवरलोड वाहनों का किया चालान
अमेठी में ओवरलोड वाहनों का किया चालान

अमेठी : त्रैमास सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहन ओवरलोड मिले, तो वहीं कई के संपूर्ण कागजात न होने पर चालान किया गया।

रविवार को एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी के निर्देश पर पीटीओ अश्वनी कुमार उपाध्याय ने जिले के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान वाहन का बीमा, आरसी, परमिट, फिटनेस व प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की गई। इतना ही नहीं वाहनों में रिफ्लेक्टर तक देखे गए। जिसमें कई चालकों ने संपूर्ण कागजात दिखाने में असमर्थता व्यक्त की। जिसपर पीटीओ ने सभी का चालन कर दिया। वहीं मानकों की धज्जियां उड़ाने वाले ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने बताया कि सभी चालकों को निर्धारित गति से सड़क पर चलने व उन्हें नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी